सोशल मीडिया पर कट्टा लेकर फोटो अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध हथिया र सहित पकड़ा

 

ग्वालियर/  सोशल मीडिया पर आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल तथा समस्त थानों को सोशल मीडिया पर सत्त निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। विगत दिनों एक युवक द्वारा हाथ में कट्टा लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, उक्त वायरल फोटो थाना झांसीरोड पुलिस के संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे द्वारा थाना झांसीरोड पुलिस की टीम को उक्त वायरल फोटो में हथियार सहित दिख रहे युवक की तलाश कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन मंे थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक राशिद खान के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त युवक की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 11.10.2023 को थाना झांसीरोड पुलिस विक्की फैक्टी चौराहे पर आने-जाने वाले वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लिए किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से बड़ी मडैया केदारपुर के पास खड़ा हुआ है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और थाना झांसीरोड पुलिस की टीम सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान बड़ी मडैया केदारपुर पहुंची, वहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक युवक खड़ा दिखा, पुलिस जवानों को देखकर युवक के द्वारा वहां से भागने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस जवानों द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद हुआ। पकड़े गये युवक के द्वारा ही विगत दिनों सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो अपलोड किया था। पकड़ा गया युवक ग्राम बड़ी मड़ैया केदारपुर थाना झांसीरोड का ही रहने वाला है। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक से कट्टा रखने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने गलती से हथियार लेकर फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी ली जा रही है। थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

जप्त हथियार- एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक राशिद खान, प्र.आर. देवेन्द्र सखवार, आरक्षक संदीप सेन, रामकेश गुर्जर, कमल राजपूत तथा थाना झांसीरोड पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *