चीन सीमा से चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी! उत्तराखंड को देंगे 4200 करोड़ की सौगात, कांग्रेस ने उठाए सवाल

 

देहरादून (उत्तराखंड)/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा आगामी चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 का पीएम मोदी यहीं से शंखनाद करेंगे. इस शंखनाद के बाद बीजेपी संगठन उत्तराखंड समेत देश के सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारी में दमखम से जुट जाएगी. यानी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का उत्तराखंड में यह पहला जनसभा होगा. वहीं, पीएम मोदी उत्तराखंड को 4200 करोड़ की सौगात भी देंगे. जिस पर कांग्रेस ने घेरा है.
पीएम मोदी का आध्यात्मिक के साथ राजनीतिक दौराःबता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आ रहे हैं. पीएम का यह दौरा आध्यात्मिक दौरे के साथ ही राजनीतिक दौरा भी है. क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यही वजह है कि बीजेपी प्रदेश संगठन के न सिर्फ प्रदेश स्तर के पदाधिकारी बल्कि, छोटे-बड़े तमाम नेता इस जनसभा को सफल बनाने की कवायद में जुट गए हैं. साथ ही इस जनसभा में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी का इस जनसभा से चुनावी शंखनाद की बात चर्चाओं में है
पिथौरागढ़ से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदीःदरअसल, देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तिथियों का ऐलान हो गया है. साथ ही अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है. लिहाजा, पीएम मोदी पिथौरागढ़ से चुनावी शंखनाद करेंगे. जिसके बाद बीजेपी चुनाव को लेकर दमखम से तैयारियों में जुट जाएगी. पीएम के इस जनसभा से न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि, देशभर में एक बड़ा संदेश जाएगा. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी पीएम के इस दौरे से काफी बल मिलेगा.
क्या बोले वरिष्ठ पत्रकारःवरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली ने बताया कि पीएम का उत्तराखंड दौरा इस समय इस बात को दर्शाती है कि आगामी चुनाव का यह शंखनाद है. हालांकि, अभी तक यही देखने को मिला है कि देश में जब भी कोई चुनाव हुआ, उस दौरान अक्सर पीएम बाबा केदार के दर्शन करने आते रहे हैं. लिहाजा, आध्यात्मिक दृष्टि और राजनीतिक दृष्टि से एक बड़ा संदेश देने आ रहे हैं. पीएम का यह दौरा सिर्फ उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए भी एक बड़ा संदेश है. साथ ही यह भी देश के लिए बड़ा संदेश होगा कि बीजेपी ने आगामी चुनावों के लिए शंखनाद कर दिया है.बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने बताया कि आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में देश की जनता जिस तरह से पीएम से प्रेम करती है, ऐसे में लोकसभा चुनाव में इस बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद देगी. हालांकि, पीएम का यह दौरा आध्यात्मिक है. जहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसे में पीएम के इस जनसभा से बीजेपी कार्यकर्ताओ को बूस्टअप मिलेगा और लोगों में खास संदेश जाएगा

कांग्रेस बोली-बीजेपी का ब्रह्मास्त्र नहीं करेगा कामःलिहाजा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कोई जनसभा करते हैं तो उसका एक बड़ा संदेश जाता है. वहीं, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी का उत्तराखंड में स्वागत है, लेकिन पीएम मोदी का जो पहले उत्तराखंड दौरा रहा, उस दौरान प्रदेश की जनता को खाली हाथ ही रखा है.ऐसे में बीजेपी भले ही पीएम के इस दौरे को चुनावी शंखनाद के रूप में देख रही हो, लेकिन बीजेपी को अंदरखाने ये डर सता रहा है क्योंकि, लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है. लिहाजा, मोदी कार्ड खेलने के लिए पीएम उत्तराखंड आ रहे हैं, लेकिन जनता अब समझ गई है कि जनता को महंगाई, बेरोजगारी और प्रदेश की समस्याओं से निजात चाहिए  लिहाजा, बीजेपी का ब्रह्मास्त्र भी काम करने वाला नहीं है
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आकर खूब बखान करते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम नहीं करती है. ऐसे में पीएम मोदी भले ही प्रदेश के लिए कितनी भी सौगात लेकर आएं, उससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जोशीमठ आपदा, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई पर कुछ नहीं बोलते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *