सिंधिया कन्या विद्यालय 67वाँ स्थापन दिवस समारोह समापन

सिंधिया कन्या विद्यालय के सभागार में स्थापना दिवस समारोह का भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री आराधना सेठ उपस्थित थी। सुश्री आराधना सेठ एक भारतीय कला निर्देशक, कलाकार, प्रोडक्शन डिजाइनर और फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म उद्योग के साथ-साथ वेस एंडरसन, द दार्जिलिंग लिमिटेड, लंदन हैज़ फॉलन और द बॉर्न सुप्रीमेसी जैसी हॉलीवुड प्रस्तुतियों के लिए भी काम किया है। उन्होंने अपने भाई, विक्रम सेठ के उपन्यास ‘अ सूटेबल बॉय’ के 2020 बीबीसी रूपांतरण का भी निर्माण किया है। वर्तमान में वह भारत के गोआ में निवास करती हैं। इस समारोह में महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, डॉ. रमनजीत कौर जोहल प्रोफेसर जसकिरण ग्रेवाल माथुर विजया अवार्डी 2012,बोर्ड मेंबर कीर्ति फाल्के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सुश्री आराधना सेठ का आगमन विद्यालय प्रांगण में सांय 5 बजे हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में छात्राओं द्वारा लगाई विभिन्न विषयों क्रमशः साइंस, नीडिल वर्क, स्कल्पचर, पेटिंग, होम साइंस आदि की प्रदर्शिनी का भ्रमण किया गया। साथ ही विद्यालय में इस वर्ष स्थापित हुए रोबोटिक्स लैब का भी भ्रमण किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया तथा श्रीमंत महाराज माधव राव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा विद्यालय की छात्राओं क्रमशः अनन्या सिंघानिया , आरना नारायणी, सृष्टि कुमारी द्वारा श्लोक गायन किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया तथा पुष्पगुच्छ प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा “मैं सिंधिया कन्या विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ कि उन्होंने मुझे इस स्थापना दिवस में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया। यहाँ की छात्राओं को अभिनय करते हुए देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं फिल्म जगत में प्रवेश कर गई हूँ। एक-एक छात्रा की भाव-भंगिना, अभिनय तथा नृत्य कला इतनी अनूठी थी जो कि प्रत्येक दर्शक को निसंदेह झकझोर गई। मैं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ कि वह ऐसे ही आगे बढ़ती रहें और जगत में अपना नाम रौशन करती रहें ।”
तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सिंधिया कन्या विद्यालय नंबर 1 स्थान पर है । उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों तथा अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रेसीडेंट बोर्ड ऑफ़ गवर्नर श्रीमंत राजमाता माधवीराजे सिंधिया द्वारा उद्बोधन वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया तथा मुख्य अतिथि सुश्री आराधना सेठ द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कारों की श्रृंखला में सर्वप्रथम फाउंडर्स मैडल फॉर ऑल राउंडर्स परफॉर्मन्स इन दा ईयर 2022-23- सेजल जैन, द स्पिरिट ऑफ़ एस के वी ट्रॉफी नियाशा चौधरी, द महाराजा जीवाजी राव सिंधिया मेडल फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12 नियती अग्रवाल को प्रदान किया गया। कक्षा 12 की छात्राएँ क्रमशः नियती अग्रवाल, कनिष्का गुप्ता, ध्रुवी अग्रवाल, रिया अग्रवाल, सुहानी पराशर, तन्वी अग्रवाल आदि को विभिन्न विषयों के लिए 100% अंक प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया । इस वर्ष की कालिदास ट्रॉफी -माधवी सदन, शेक्सपियर ट्रॉफी-उषा सदन , कल्चरल ट्रॉफी – यशोधरा सदन तथा बेस्ट हाउस की ट्राफी-वसुंधरा सदन को प्रदान की गई । प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा ‘विजया एवार्ड’ की घोषणा की गई तथा महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया द्वारा डॉ. रमनजीत कौर जोहल को इस वर्ष के विजया एवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. रमनजीत कौर जोहल ने अपने उद्बोधन में सिंधिया कन्या विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा “आज मुझे इस मुकाम पर इस विद्यालय ने ही पहुँचाया है। आज मैंने जो भी हासिल किया है, मैं उसका श्रेय सिंधिया कन्या विद्यालय परिवार को देती हूँ। इस पुरस्कार को प्राप्त करके अत्यंत खुशी हो रही है और यहां आकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया।“

डॉ. रमनजीत कौर जोहल को 1976 में ऐकेडमिक उत्कृष्टता के लिए जीवाजी राव सिंधिया स्वर्ण पदक और सर्वांगीण दक्षता के लिए राष्ट्रपति का रजत पदक दोनों प्राप्त हुए। विजया हाउस कैप्टन के रूप में सेवा करने के बाद उन्होंने विद्यालय हेड गर्ल के रूप में कार्य किया। इन्होंने सिंधिया कन्या विद्यालय में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद, उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में अध्यक्ष, निदेशक और डीन जैसे पदों पर काम किया है। वह शास्त्री इंडो-कैनेडियन इंस्टीट्यूट की कार्यकारी परिषद की सदस्य हैं; पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन की सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन समितियों के विशेषज्ञ सदस्य; एप्लाइड स्टडीज सोसायटी के उपाध्यक्ष और विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के सामाजिक विज्ञान संकायों और अध्ययन बोर्डों में एक नामांकित सदस्य हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारम्भ शाला गीत से हुआ । इसी शृंखला में विद्यालय सभागार में ऑर्केस्ट्रा का भव्य प्रदर्शन किया गया। इसमें कक्षा 9-12 तक की लगभग 15 छात्राओं ने भाग लिया इसमें उन्होंने सितार, तबला, हारमोनियम, वायलिन, स्वरमंडल, आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग करके राग मधुमद सारंग तीनताल में सेट बंदिश बजाई और समापन झाला के साथ किया, जो द्रुत तीनताल में सेट थी। मधुमाद सारंग राग की प्रकृति ओजस्वी होती है जिसने सभी दर्शकों को ओज से भर दिया। जिसे विद्यालय के शिक्षक अनुराग बंसल, श्री वैभव भगत तथा मोहसिन खान के मार्ग दर्शन में तैयार किया गया।
तत्पश्चात डांस एंड ड्रामा का भव्य प्रदर्शन किया गया। जिसमें सिंधिया कन्या विद्यालय की 200 छात्राओं ने भाग लिया। डांस एंड ड्रामा मुंबई से आए हुए आउट ऑफ द बॉक्स प्रोडक्शन की टीम- अभिषेक पटनायक, पारस शर्मा, सुकेतु शाह, अरुणांश गोस्वामी और अहान निर्बन द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया। यह ड्रामा महारानी बैजा बाई सिंधिया के जीवन पर आधारित था। जो दर्शकों को 18 वीं और 19 वीं शताब्दी में वापस ले गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी बैजा बाई का सार और महारानी बैजा बाई के जीवन के विभिन्न चरणों की एक झलक दिखाई गई। 14 साल की उम्र में शादी करने से लेकर, स्वराज के लिए लड़ने के लिए अपने अंदर आग लिए एक उग्र महिला बनने तक, महारानी ने सब कुछ प्रबंधित किया। वह अपने लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण, अंग्रेजों के प्रति उग्र और सबसे महत्त्वपूर्ण रूप से अपने पूरे जीवन में साहसी थी। इस नाटक से विभिन्न परिस्थितियों और समस्याओं से जूझना सिखाया गया। उनके सामने आने वाली चुनौतियाँ आसान नहीं थीं, लेकिन एक मजबूत इच्छाशक्ति वाली महिला होने के नाते उन्होंने उनमें से हर एक को रणनीतिक रूप से संभाला। इस नाटक के माध्यम से मराठों की वीरता और देशभक्ति को सामने लाने का प्रयास किया गया है।
विद्यालय हैड गर्ल कनीशा राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा, उप प्राचार्य गरिमा सांधु, बरसर श्री सेल्विन माईकेल, इवेंट इंचार्ज शिवांगी सहाय, संजिता लूथरा, मीडिया प्रभारी श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव, भारती मेहता, सुनीता सक्सेना, मेधा गुप्ता, रंजना पाठक, शालिनी अग्रवाल, निधि चतुर्वेदी, भुजिंग राव, कल्पना शर्मा, श्वेता चौधरी, उर्वशी पांडेय, कविता पिल्लई, मोहसिन खान, अभिषेक पटनायक, पारस शर्मा, सुकेतु शाह, अहान निर्बन तथा समस्त स्टाफ के अथक प्रयासों से सफल हो पाया।

मीडिया प्रभारी
श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव
नोट- परिणामों की सूची संनलग्न है।

सिन्धिया कन्या विद्यालय
67 वाँ स्थापना दिवस समारोह
दिनांक: 12/10/2023
निम्न पुरस्कार वितरित किए गए –
1. फाउंडर्स मैडल फॉर ऑल राउंडर परफॉरमेंस इन द इयर 2022-2023, इन क्लास 12 सेजल जैन
2. द स्पिरिट ऑफ़ एस के वी ट्रॉफी फॉर प्रेसेंटिंग वैल्यूज ऑफ़ एस के वी एंड इंडियन कल्चर
कक्षा-12 नियाशा चौधरी
3. द महाराजा जीवाजी राव सिंधिया मेडल फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12

द इच्छा आनंद मेडल फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन कॉमर्स स्ट्रीम
नियती अग्रवाल- 99%v

 

 

 

नियती अग्रवाल-
4. द प्रेसीडेंटस मेडल फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन साइंस स्ट्रीम
प्राथना अग्रवाल- 96.8%
5. द वी.के. पवार ट्रॉफी फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन ह्यूमेनिटीज़

द फ़्लोरा विल्सन ट्रॉफी फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन हिस्ट्री
प्रकर्ति जैन – 97.6%

 

 

 

प्रकर्ति जैन
6. द डूंगाजी ट्रॉफी फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन होम साइंस
1. देवांशी अग्रवाल
2. आद्या खेतान
7. द घोष ट्रॉफी फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन इंग्लिश
1. सना त्रिपाठी
2. कशिश गर्ग
3. कनिष्का गुप्ता
4. अनुष्का गुप्ता
5. हितैषी अग्रवाल
8. द फ़्लोरा विल्सन ट्रॉफी फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन हिस्ट्री
स्नेहा सिंह चौहान
9. द बाजोरिया बियानी ट्रॉफी फॉर सेक्यूरिंग द हाईस्ट मार्क्स इन क्लास 12, इन कंप्यूटर साइंस
अनुष्का गुप्ता
10. द महाराजा माधव राव सिंधिया अवार्ड फॉर सेक्यूरिंग 100 इन एनी सब्जेक्ट इन क्लास 12
1. कनिष्का गुप्ता (एकाउंटेन्सी)
2. ध्रुवी अग्रवाल (बिज़निस स्टडीस )
3. रिया अग्रवाल(साइकलोजी & हिंदुस्तानी म्यूजिक)
4. सुहानी पराशर (हिंदुस्तानी म्यूजिक)
5. तन्वी अग्रवाल (जियोग्राफी & पॉलिटिकल साइंस)
6. इशिका भदोरा (पॉलिटिकल साइंस)
7. सेयरो मैयतो चोडेन गुरुंग (पॉलिटिकल साइंस)
8. सानया शकील (पॉलिटिकल साइंस)
9. नियती अग्रवाल (इकोनॉमिक्स, बिज़निस स्टडीस, एकाउंटेन्सी)

11. द महाराजा जीवाजी राव सिंधिया मेडल फॉर सेक्यूरिंग द हाईएस्ट मार्क्स इन क्लास 10 नव्या गुप्ता 97.2%
12. कालिदास ट्रॉफी माधवी सदन
13. शेक्सपीयर ट्रॉफी उषा सदन
14. कल्चरल ट्रॉफी यशोधरा सदन
15. बेस्ट हाउस ट्रॉफी वसुंधरा सदन
16. द विजया राजे सिंधिया अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस डॉ. रमनजीत कौर जोहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *