ग्वालियर / मतदाताओं को डराने या उन्हें अवैध रूप से धनराशि, शराब या अन्य कोई उपहार देकर प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिले की सीमाओं व नाकों पर लगभग 20 एसएसटी (स्थेटिक दल) 24 घंटे ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेंगीं। साथ ही वाहनों की सघन जाँच कर अवैध धनराशि, शराब व उपहार जब्त करने की कार्रवाई भी इन दलों द्वारा की जायेगी। इसके अलावा लगभग इतने ही एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड) भी छापामार कार्रवाई कर अवैध धनराशि, शराब व उपहार जब्त करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैनात की गईं एसएसटी में शामिल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारी द्वय ने निर्देश दिए कि एफएसटी टीम मुस्तैदीपूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें। कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत त्वरित कार्रवाई करें।
इस अवसर पर एफएसटी में शामिल अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही कलेक्टर एवं एसएसपी ने सभी टीमों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिये रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी द्वय श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र वर्धमान, जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एस बी ओझा द्वारा एसएसटी को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षित किया गया।