ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत कार्यवाही, थाना बिजौली पुलिस द्वारा लापता दो नाबालिग बालिकाओं को 24 घण्टे के अंदर सकुशल किया दस्तयाब

 

ग्वालियर/ पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ग्वालियर जिले में गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया जा रहा है। जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी हेतु अन्य जिलों व राज्य के बाहर पुलिस टीमें भेजी जा रही है। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अमृत मीना द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के पालन में एसडीओपी बेहट श्री संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली निरी0 मनीष धाकड़ द्वारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु एक टीम गठित की गई। दिनांक 17.10.2023 को फरियादी फेरन सिंह ने अपने पडोसी बसंत जाटव निवासीगण ग्राम बिजौली ग्वालियर के साथ थाना में रिपोर्ट की गई कि सुबह 10 बजे मेरी बेटी उम्र 14 बर्ष पडोस में रहने वाले बसंत जाटव की बेटी के साथ पढने के लिये स्कूल गई थी, लेकिन शाम तक घर नही आई तो मैने पडोसी बसंत जाटव से पूछा तो उसने बताया कि मेरी बेटी भी स्कूल से नही आई है। जब हमने स्कूल में अध्यापक से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि दोनो बच्चियां आज स्कूल आई ही नही है। हमने अपने रिश्तेदारों से भी तलाश किया परन्तु दोनो बच्चियों का कुछ पता नही चला मुक्षे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति हमारी बच्चियों को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना बिजौली में अप0क्र0-243/23, 244/23 धारा 363 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना बिजौली पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संदेहियों से पूछताछ कर एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर ज्ञात हुआ कि दोनों नाबालिग बालिकायें ग्वालियर किले पर गई हैं। जिस पर से पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 18.10.2023 को ग्वालियर किले से दोनो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। दोनों नाबालिग बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस की तत्काल कार्यवाही की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त लापता नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब करने में थाना प्रभारी बिजौली निरी0 मनीष घाकड़, सउनि0 मनोज शर्मा, उदय प्रताप सिंह चौहान, प्र.आर0 वीरेन्द्र राजपूत, बदन सिंह, आर0 विष्णु जाट, नरेन्द्र सिंह, म.आर0 आशा, रूचि लोधी, आर0 चालक मानसिंह सैनिक केन्द्र सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *