कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत् ग्राम पंचायत सिमराव में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज कुमार सरियाम के द्वारा ग्राम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं मतदाताओं से चर्चा करते हुऐ यह बताया गया कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा दी गई है, इसलिए सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर अधिक से अधिक मतदान करें।
उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान आजीविका मिशन से अमृतलाल सिंह डीपीएम, श्री रामेंद्र सिंह सेंगर ब्लॉक प्रबंधक एवं ग्राम पंचायत के सचिव/रोजगार सहायक/बीएलओ एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।