ग्वालियर- नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। मदाखलत अमले द्वारा मुरार सदर बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात अवरुद्ध करने पर कार्यवाही करते हुए परमानेंट स्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए और हिदायत के बाद भी ना मानने पर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान डीएसपी ट्रैफिक श्री अजीत चौहान, श्री हिमांशु तिवारी, मदाखलत अमला और पुलिसबल उपस्थित रहा।