108 एम्बुलेंस जिला नोडल अधिकारी ने किया एम्बुलेंस का निरीक्षण, सफाई न मिलने पर दी चेतावनी

 

ग्वालियर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. आर.के. राजौरिया के निर्देश पर 108 एम्बुलेंस ग्वालियर के जिला नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया ने ग्वालियर स्टेशन की लुकेशन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्हें एम्बुलेंस में सफाई नहीं मिली एवं फिनायल एक्सपायरी डेट की मिलने पर गहरी नाराजगी 108 एम्बुलेंस के ईएमटी एवं ड्राइवर से व्यक्त की, साथ ही उन्हें अग्निशमन यंत्र पर एक्सपायरी डेट न लिखी मिलने पर कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा 108 के जिला मैनेजर को मोबाइल से उक्त स्थिति के बारे में बताया एवं चेतावनी दी कि दो दिन में व्यवस्था सुधार कर मुझे अवगत करायें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजौरिया द्वारा बताया गया कि हमारे 108 के जिला नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण एम्बुलेंसों के किये जाते जिस कारण जिले की एम्बुलेंसों की स्थिति बेहतर है, मेरे द्वारा भी समय-समय पर 108 एम्बुलेंस किया जाता है। नोडल अधिकारी 108 आई.पी. निवारिया ने कम्पनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा 108 के जिला मैनेजर एवं संभागीय अधिकारी को मोबाइल से कहा कि उक्त 108 के सम्बन्ध में पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर द्वारा दिये आदेशानुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के प्रांगण में खड़ी हो।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी 108 के साथ जिला सीपीएचसी सलाहकार कु.शिवानी अगरैया एवं जिला पब्लिक हेल्थ ऑफिसर श्रीमती संविधा साथ थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *