ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई में कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. आर.के. राजौरिया ने बताया कि
दिनांक 23.12.2023 दिन शनिवार को विकासखण्ड घाटीगाँव अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई पर कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन ग्वालियर सांसद माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर में घाटीगाँव विकासखण्ड में आने वाले ग्रामों के 99 मरीजों का परीक्षण किया गया।
सांसद जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि अति शीघ्र विकासखण्ड घाटीगाँव के समस्त ग्रामवासियों को हरसी डैम का पानी ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाकर शुद्ध पेयजल नलजल योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा जिसके लिये शासन की लगभग 380 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की जा रही है। शिविर में आये हुये कैंसर संभावित मरीजों व ग्रामवासियों को घाटीगाँव के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील पाराशर ने कैंसर से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि शरीर में कैंसर रोग के संभावित लक्षण का पता चलते ही यदि उसकी शीघ्र जाँच व उपचार प्रारंभ कर दिया जाता है तो मरीज का जीवन बचाया व आयु लम्बी की जा सकती है।
शिविर में गजराराजा मेडीकल कॉलेज के विषय विशेज्ञ डॉ. नवीन कुशवाह , डॉ. सुश्री राजकिशोरी राजौरिया, डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह, डॉ. रामनिवास माहौर एवं डॉ. सुश्री सेठी आदि द्वारा सेवायें प्रदान की गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन स्वयंसेवी श्री अमर सिंह कौरव द्वारा किया गया। शिविर में विशेष उपस्थिति श्री मुकुंद पाठक, श्री पदम सिंह यादव, श्री देवी सिंह कौरव आदि की रही