मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटे की शादी से बिल्कुल खुश नहीं थे। उनके बेटे ने छोटे पर्दे की अभिनेत्री मदालसा शर्मा के साथ में शादी की थी। लेकिन मिथुन अपने घर में फिल्म इंडस्ट्री की बहू बिल्कुल नहीं चाहते थे। यही वजह थी कि उन्होंने अपने बेटे बहु से काफी दिनों तक बातचीत भी नहीं की थी। हालांकि आगे चलकर मिथुन ने दोनों को माफ कर दिया और उसके बाद आज वह फिल्मों से दूर होने के बाद अपने बहू बेटे के साथ हीं खूब समय गुजार रहे हैं। मिथुन ने उसके बाद कई मौकों पर अपने बहू बेटे की तारीफ की है जिससे साफ पता चलता है कि उन्होंने दोनो का रिश्ता स्वीकार कर लिया है।