जिला जेल देवास में ‘’आनंद महोत्सव’’ के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रमों का कलेक्टर श्री गुप्ता और एसपी श्री उपाध्‍याय ने किया शुभारंभ

जिला जेल देवास में तीन दिवसीय आनंद महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय ने किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे सहित जेल का पुलिस बल मौजूद था। जेल में महोत्सव के तहत पहले दिन वॉलीबाल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें जेल के कैदियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शनिवार 06 जनवरी को कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता होगी। 07 जनवरी को बंदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और पुरूस्‍कार वितरण किया जायेगा।

शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की अपनी गलतियों को सुधारते हुए अपने नये जीवन की शुरूआत करें। जेल में अच्‍छी गतिविधियां चल रही है। जेल में परिवार जैसा माहौल है। जेल में वॉल पेंटिंग, बागवानी और संगीत की क्‍लॉस चल रही है, यह अच्‍छी बात है। आनंद महोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियों में महिलाओं को भी शामिल करें।

पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय ने कहा कि सभी आनंद महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में खेल भावना से भाग लें।

जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि आनंद महोत्सव के तहत यहां पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आनंद महोत्सव आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। विगत वर्ष भी इस प्रकार के कार्यक्रम यहां पर आयोजित हुए थे। यहां पर हमने परंपरा बना ली है कि प्रतिवर्ष हम यहां पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे। उन्‍होंने बताया कि जेल में जन्‍माष्‍टमी और रक्षा बंधन त्‍यौहर भी धुमधाम से मनाया जाता है।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वैशाली भारद्वाज ने किया। प्रतियोगिता में रेफरी श्री कमलेश जोशी थे। श्री घनश्‍याम वर्मा और श्री विजय सिंह बारिया प्रतियोगिता का संचालन करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *