ग्वालियर /कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट) के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं बेटी -बेटा के अन्तर को कम करने हेतु ग्वालियर व्यापार मेला में आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई जिसका शुभारंभ शुक्रवार को डॉ.आर.के. राजौरिया ने किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि ग्वालियर जिले में लिंग अनुपात ( लड़का-लडकी ) को समान करने एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में यह प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका आज आमजन को जागरूक करने हेतु शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक कारणों के कारण आज भी गैर कानूनी तरीके से कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है।जिसकी रोकथाम एव समाज में लड़का लड़की के प्रति जो भेदभाव है उसे दूर करने की आवश्यकता है। प्रदर्शनी में पीसी पीएनडीटी के साथ ही विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाले विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर डब्ल्यू एचओ के एसएमओ डॉ.एम.एस. राजावत, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट, जिला सर्विलेंस अधिकारी, जिला मीडिया अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्यूनिटी मोबलाइजर,डीपीएच एनओ, जिला आईईसी सलाहकार, सीपीएचसी सलाहकार आदि उपस्थित रहे