जेसीमिल से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति गठित की है। उन्होंने समिति से 15 दिवस में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने अद्यतन बकाया भुगतान की स्थिति, जेसीमिल की सम्पत्ति, उसकी कीमत, प्रकार व श्रेणी एवं भुगतान के लिये संसाधन की व्यवस्था के सुझाव इत्यादि बिंदुओं के आधार पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।