सीएमएचओ का समीक्षा बैठक से अनुपस्थित 6 चिकित्सको को नोटिस

 

ग्वालियर /ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके राजोरिया ने दिनांक 8.01.2024 एवं 13.01.2024 को स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जिसमें 6 चिकित्सक अनुपस्थित रहे जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजोरिया ने गंभीरता से लिया और 6 चिकित्सकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर पत्र प्राप्ति के 02 दिवस में अधोहस्ताक्षकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर लिखित रूप से देना जबाब मांगा, स्पष्टीकरण न देने व संतोषजनक न होने की स्थिति में एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

इन्हें मिला कारण बताओ सूचना पत्र –

1- डॉ प्रवीण गुप्ता शासकीय अस्पताल गुड़ा गुड़ी का नाका अनुपस्थित दिनांक 8.1. 2024 एवं 13.1. 2024
2- डॉ.ए.के. सिंह न्यू हाई कोर्ट डिस्पेंसरी ग्वालियर अनुपस्थित 13 .1. 2024
3- डॉ.अनूप प्रधान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर अनुपस्थित दिनांक 13.1.2024
4- डॉ.सौरभ शर्मा संजीवनी क्लिनिक आदर्श मील रोड अनुपस्थित दिनांक 13.1.2024
5- डॉ.आशीष शर्मा मोती महल डिस्पेंसरी कमिश्नरी कार्यालय ग्वालियर अनुपस्थित दिनांक 18. 1.2024 एवं 13.01. 2024
6- डॉ.अर्चना अग्रवाल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओहदपुर अनुपस्थित दिनांक 18.1.2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *