अखिल भारतीय भवभूति समारोह विद्वत्समाज के सम्मान के साथ सम्पन्न

 

ग्वालियर/ नगर निगम के सहयोग से कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर और महाकवि भवभूति शोघ एवं शिक्षा समिति, ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पाँच दिवसीय अखिल भारतीय महाकवि भवभूति समारोह का समापन नगर निगम ग्वालियर द्वारा संस्कृत के विद्वानों का सम्मान शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम में कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने शॉल एवं श्रीफल द्वारा नगर निगम उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव और प्रो. अविनाश तिवारी, कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय का सम्मान किया। कार्यक्रम में देशभर से आये संस्कृत के लगभग 50 संस्कृत विद्वानों एवं कवियों का नगर निगम द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. गोविन्द गन्धे ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नगर निगम उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने सभी विद्वानों को सम्मानित करने के लिये नगर निगम के गौरवान्वित होने का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. अविनाश तिवारी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगे दिव्य-भव्य रूप में कार्यक्रम आयोजित करने के लिये सभी प्रकार का सहयोग देने का वचन दिया। सभी अतिथियों एवं अध्यक्ष ने पूर्व में 03 दिवसों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
सम्मानित किये गये विद्वानों में प्रो. अविनाश तिवारी, प्रो. जे.एन. गौतम, प्रो. एस.के. द्विवेदी, प्रो. हेमन्त शर्मा, डॉ. अरुण सिंह चौहान, डॉ. गोविन्द गन्धे, श्री अनिल बारोड़, डॉ. लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, डॉ. शैलेष कुमार तिवारी, डॉ. रामविनय सिंह, डॉ. राजकुमार मिश्र, डॉ. मंजूषा कुलकर्णी, प्रो. सारिका वार्ष्णेय, डॉ. बाबूलाल मीणा, डॉ. बालकृष्ण शर्मा, डॉ. कृष्णा जैन, डॉ. विष्णुनारायण तिवारी, डॉ. हिमांशु द्विवेदी, श्री आदित्य श्रीवास्तव, श्री रजत सिंह, डॉ. विकास शुक्ल, डॉ. राजू राठौर, डॉ. गिर्राज गुप्ता, डॉ. आशा सिंह रावत, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अशोक विश्नोई, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. राखी वशिष्ठ, डॉ. नरोत्तम निर्मल, डॉ. प्रतिभान सिंह गुर्जर, डॉ. राजकुमार शर्मा, श्री प्रेमशंकर अवस्थी, श्री श्यामसुन्दर पाराशर, डॉ. नरोत्तम त्रिपाठी, श्री टोटन माईति सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बालकृष्ण शर्मा, अध्यक्ष, महाकवि भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति, ग्वालियर एवं आभार प्रदर्शन प्रो. जे.एन. गौतम, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *