दक्षिण विधानसभा में वार्ड 49 में समाधिया कॉलोनी पिछले 3-4 साल सड़क टूटी पड़ी है जिसको लेकर आए दिन रहवासी परेशान हो वाहन सहित गिर कर एक्सीडेंट हो रहे और ये छेत्र जगह सरकार के विधायक मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और वार्ड के बीजेपी के ही पार्षद सतीश बोहरे के घर के बाहर से निकलती है जिसपर आए दिन हादसे हो रहे है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी जिला सचिव त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में वार्ड 49 के रहवासियों के साथ नगर निगम ग्वालियर और निगम कमिश्नर को ज्ञापन सोपा जिसमे प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी ग्वालियर के जिलाध्यक्ष एड अमित शर्मा शामिल रहे अमित शर्मा ने मीडिया को बताया कि बीजेपी के पिछले दशकों से सरकार है उसी क्षेत्र से मंत्री जी आते है वही से बीजेपी पार्षद अन्य नेता रहते है उसके बावजूद 3 साल से सड़के टूटी पड़ी है नई बीजेपी सरकार बने समय हो गया परंतु विकाश कार्य अभी तक शुरू नहीं हुई है आए दिन हादसे होते है लोकल रहवासी परेशान है लोकल रहवासी ने आम आदमी पार्टी से संपर्क कर मदद मांगी तब आज रहवासियों के साथ निगम महापौर जी और निगम कमिश्नर को ज्ञापन सोपा है और जल्द रोड का कार्य शुरू करने की अपील की है जिसपर जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन मिला है आम आदमी पार्टी जल्द इसी को लेकर लोकल विधायक मंत्री नारायण सिंह कुशवाह से मिलकर उनसे भी कार्य को जल्द पूरा करवाने की अपील करेगी।
आज के ज्ञापन में मुख्यतः ग्वालियर आप जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एड,प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम,लोकसभा सचिव अहिवरन सोलंकी,जिला सचिव त्रिलोचन सिंह, ओबीसी विंग जीजाध्यक्ष मोहन पाल और आधा सैकड़ा लोकल रहवासी और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए