ग्वालियर व्यापार मेला प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लिए विधिक सेवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ समस्याओं के समाधान का संपूर्ण विवरण लिखित एवं मौखिक रूप में उपलब्ध कराने की पहल सराहनीय है। समाज के हर वर्ग के लोगों के इस प्रदर्शनी में आने व जुड़ने से समाज हित में दूरगामी परिणाम परिलक्षित होंगे।इस आशय के विचार प्रशासनिक न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर न्यायामूर्ति श्री रोहित आर्या ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाई गई विधिक प्रदर्शनी के उदघाटन करते समय व्यक्त किये। न्यायामूर्ति श्री रोहित आर्या ने प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर आये प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पी सी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीश एवं कर्मचारियों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दिये महत्वपूर्ण योगदान की सराहना भी की।
इस अवसर पर श्रीमती आर्या, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री ए् के मिश्रा,विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री हितेन्द्र द्विवेदी ,जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीश,जिला विधिक सहायता अधिकारी उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर, पुलिस अधिकारी , लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर श्री न्यायामूर्ति रोहित आर्या ने 24 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले समाधान आपके द्वार के प्रचार प्रसार के लिए पंपलेट का अनावरण भी किया