मामला मध्यप्रदेश का है महिला ने शादी के पांच महीने बाद मांगा तलाक, कहा कि पति खयाल नहीं रखता महिला ने कहा कि वो खुद नौकरीपेशा है, पति की भी सैलरी अच्छी है, फिर भी हनीमून के लिए उसे विदेश नहीं ले जाया गया
मध्यप्रदेश में एक महिला ने शादी के पांच महीने बाद अपने पति से तलाक मांगा है बताया जा रहा है कि महिला के तलाक मांगने की वजह ये है कि पति ने उसे हनीमून के लिए गोवा ले जाने का वादा किया था लेकिन गोवा की बजाए उसे अयोध्या ले गया इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या से वापस आकर महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी