ग्वालियर / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से शुक्रवार को केन्द्रीय जेल के बाहर पानी की टंकी के साथ ही अन्य सफाई का कार्य भी स्वंय ही कर शहर को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर शुक्रवार को अचानक केन्द्रीय जेल परिसर पहुँचे, उन्होंने जेल के कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों से भी चर्चा की।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर जेल अधिकारियों से कहा कि जेल में बंद कैदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों को परेशानी नहीं होना चाहिए। उनके लिए साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था रहना चाहिए। उन्होंने इसके पश्चात जेल के अंदर कैन्टीन का भी अवलोकन किया और पानी की टंकी के समीप गंदगी देखकर स्वयं साफ-सफाई की। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जेल अधिकारियों से कहा कि जेल में बंद कैदियों के चरित्र निर्माण के लिये संतों के प्रवचन भी जेल में आयोजित किए जाएँ।