90 के दशक की मशहूर कॉमेडियन ताहिरा परब यानि गुड्डी मारुती का जन्म मुंबई में हुआ (1959), निर्माता निर्देशक, अभिनेता मारुतीराव परब इनके पिता व माँ कमल एक्ट्रेस रही हैं, बचपन में ही इनके पिता का देहांत हो गया, स्कूल में साथी गुड्डी के मोटापे पर खूब हँसते थे लेकिन इसी मोटापे ने गुड्डी के करियर में चार चाँद लगा दिये10 वर्ष की उम्र में फ़िल्म ‘जान हाजिर हैं’ में अभिनय किया था प्रोड्यूसर मनमोहन देसाई ने ही इन्हे ऑनस्क्रीन गुड्डी मारुती नाम दिया, कोई 170 फिल्मों व टी. वी. सिरियल में दर्शकों को गुदगुदाने वाली कॉमेडियन गुड्डी मारुती निजी जीवन में काफ़ी मायूस रही, बहन के निधन के बाद इकलौते भाई ने इस्लाम धर्म अपनाकर मुनव्वर अली नाम रख लिया, लेकिन किसी मामले में छोटा शकील गैंग ने घर में ही इनकी हत्या कर दी (1997), गुड्डी ने मुंबई के अशोक नाम के व्यवसाई से शादी कर ली लेकिन संतान सुख उन्हें नहीं मिल सका.. 65 वर्षीय गुड्डी मारुती फिलहाल बांद्रा में पति के साथ फिल्मों से दूर जीवन गुज़ार रही हैं