त्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल करने के पश्चात् रोड-शो में शामिल हुए। रोड-शो के दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं ‘अबकी बार-400 पार’, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे लगाये। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एवं गुना लोकसभा प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नामांकन-पत्र दाखिल कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र सिंह किरार उपस्थित रहे।