मुरैना/ देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में गत नौ मार्च को एक महिला की आग से जलकर मौत हो गई थी, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया। मामले की जांच एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने की। जांच में सामने आया कि मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। इसी विवाद पर पति ने ही मिट्टी का तेल डालकर महिला को जिंदा जला दिया।एसडीओपी ने जांच के बाद आरोपित पति पर हत्या व दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक खिटोरा गांव निवासी ज्योति पत्नी बेटू उर्फ मंगल सिकरवार उम्र 28 साल को गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए, जिसमें उसने पति मंगल सिकरवार द्वारा दहेज की मांग को लेकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की बात कही थी। इसके बाद इलाज के दौरान महिला ज्योति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की। जांच में महिला के बयानों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को आरोपित पति मंगल सिकरवार पर हत्या व दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दो गुटों के बीच हुई मारपीट
- नगरा थाना क्षेत्र के अमोल का पुरा गांव में बुधवार की शाम को दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसी मारपीट में दोनों ही पक्षों के लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की फरियाद पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक अमोल का पुरा गांव निवासी हरीलाल सखबार व गांव के ही शिवसिंह सखबार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसी कहासुनी पर दोनों के बीच मारपीट हुई तो उनके स्वजन भी आ गए और एक दूसरे की मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में हीरालाल की फरियाद पर आरोपित शिवसिंह, नीतू, रेखा व आरती के खिलाफ तथा शिवसिंह की फरियाद पर आरोपित हीरालाल व प्रमोद सखबार के खिलाफ मामला दर्ज किया है