आज हनुमान जन्मोत्सव पर देशभऱ के हनुमान मंदिरों में भक्तों का जहां ताता लगा है, तो आज शाम को जगह-जगह प्रसादी से लेकर विशाल भंडारों के आयोजन भी होना है इधर, देशभर में हनुमान जी के एक से बढ़कर एक चमत्कारिक मंदिरों के बारे में मीडिया बताता रहा है इसी कड़ी में जानिए मध्यप्रदेश में मौजूद डॉक्टर हनुमान के बारे में यह प्रसिद्ध मंदिर भिंड जिले के मेहगांव-मौ मार्ग पर स्थित है ददरौआ धाम के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर की खासीयत यह है कि हजारों भक्त अपनी जानलेवा बीमारियां लेकर आते हैं और महज बाबा की भभूत के दम पर वह पूर्णतः स्वस्थ हो जाते हैं दावा तो यहां तक है कि कैंसर के मरीज तक बाबा की शरण में पहुंचते हैं मान्यता है कि रामभक्त हनुमान स्वयं अपने एक साधु भक्त का इलाज करने खुद डॉक्टर बनकर यहां आए थे, जिसे लम्बे समय से कैंसर था बताते हैं उक्त साधु को बाबा ने डॉक्टर के वेश में दर्शन दिए थे, वे गर्दन में आला डाले थे, जिसके बाद साधु को कैंसर के असाध्य रोग से मुक्ति मिल गई श्रद्धालुओं की मानें तो डॉ. हनुमान के पास सभी प्रकार के रोगों का इलाज है