ग्वालियर / लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम दुबका, दुबही, चमेली का चक, कंजरों का डेरा, थाना करहिया तथा कंजरों का डेरा गोहिन्दा गोपालपुर थाना भितरवार क्षेत्र में कार्रवाई कर अलग – अलग स्थानों पर जमीन के गड्ढों में तथा प्लास्टिक के ड्रमों में भरा हुआ एक हजार किलो गुड़ लहान तथा 120 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 6 लाख 50 हजार रूपए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन और भण्डारण पर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री राकेश कुर्मी ने बताया कि विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री सुनील भट्ट, आबकारी उप पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री सुनील दत्त भट्ट, आबकारी उप पुलिस निरीक्षक श्री रविशंकर यादव, श्री शिवा रघुवंशी, श्री सतेन्द्र सिंह मीणा तथा विभाग के अमले का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग द्वारा यह कार्रवाई निरंतर सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।