आप सब यह तो जानते ही होंगे कि डोली चाय वाला भारत के उन मशहूर चाय वालों में से हैं जो अब किसी पहचान के मोहताज नहीं बचे हैं डोली चायवाला नागपुर का फेमस चाई वाला है हाल ही में डोली की टपरी पर दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन बिल गेट्स पहुंचे हालांकि इस बात का पता डोली को नहीं था डोली ने उन्हें विदेशी मेहमान समझ कर चाय पिलाई लेकिन जब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एक बार फिर डोली चाय वाला हर किसी के दिलों पर राज करता हुआ दिखाई दिया इससे पहले भी डोली चाय वाला कई बार सोशल मीडिया के चलते फेमस हो चुका है
सोशल मीडिया पर डोली चाय वाले के साथ कई सिलेब्रिटीज एवं फिल्म जगत के कलाकारों ने फोटोशूट कराया है लेकिन सुनील पटेल उर्फ डोली चायवाला अब थोड़ी सी पापुलैरिटी मिलते ही हवा बाजी में उतरने लगा है
बताया जा रहा है कि अब सुनील पटेल दुकान के ग्राहकों से सीधे मुंह बात नहीं कर रहे हैं कुछ दिन पहले डोली चाय वाला दुबई पहुंचकर काफी घमंडी और अहंकारी बातें करता हुआ भी नजर आया था डोली चाय वाले की इस व्यवहार को देखते हुए सभी का यही कहना हैकी डोली चाय वाला अब काफी घमंडी हो गया है इसका व्यवहार देखकर उनके चाहने वाले बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं फिर भी डोली चाय वाला सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है