ग्वालियर /चलती कार में नाबालिग के साथ बालात्कार करने वाले तीन आरोपियों में से दो आरोपियों कृष्णा सोनी जो (मुख्य आरोपी है) और उसके दोस्त सत्यम बाथम को गुरुवार देर रात मोहना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
18 जुलाई को थाना मोहना में एफआईआर दर्ज होने के चंद घण्टो बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकी तीसरे आरोपी अंकेश रावत की तलाश जारी है और पुलिस उसके ठिकानों पर लगातार दविश दे रही है।
गैंगरेप की सनसनी खेज घटना में मुख्य आरोपी कृष्णा सोनी है।
नाबालिग पीड़िता के साथ कृष्णा सोनी ने दुराचार किया था जबकी गाड़ी अंकेश रावत चला रहा था। सत्यम बाथम अंकेश रावत के साथ बाजू में बैठा था। वीडियो चलती कार में ही कृष्णा सोनी ने बनाई थी पुलिस ने सहआरोपी अंकेश और सत्यम को भी बनाया है।
इन आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया था। यह वीडियो पीड़िता के परिजनों तक भी पहुंच गया। इसके बाद परिजनों ने नाबालिग के साथ थाने पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी चीनौर के रहने वाले है। पीड़िता की इंस्टाग्राम/वाट्सएप के जरिये कृष्णा सोनी से दोस्ती हुई थी