ग्वालियर /कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कार्यक्रमो का बेहतर संचालन किया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के.राजौरिया ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त 2024 को स्वास्थ विभाग एवं IPAS डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से आरजेडी कार्यालय ग्वालियर में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में परिवार नियोजन के विकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत अस्थाई साधनों एवं स्थाई साधनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता ,उप स्वास्थ केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । जिसके अंतर्गत ESB स्कीम में तीन आशा कार्यकर्ता को , अंतरा इंजेक्शन के लिए मोटिवेट करने वाली आशा 3 आशाओं को एवं स्थाई साधनों में 3 आशाओं को, तीन उप स्वास्थ केंद्रों , तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को।महिला नशबंदी में डॉ. अनीता श्रीवास्तव एवं पुरुष नसबंदी में डॉक्टर हेमशंकर शर्मा को सीएमएचओ एवं रीजनल डायरेक्टर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर डॉ महेश व्यास, डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस.एस. रावत,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेम शंकर शर्मा ,श्री ज्ञानेंद्र दुबे संभागीय समन्वयक IPAS , जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया ,डीसीएम श्री एस.एस.खान ,श्री सतीश सोलंकी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर IPAS, बीसीएम एवं BEE आदि उपस्थित थे