थाना मुरार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़कर उससे चोरी के तीन वाहन किये जप्त

 

ग्वालियर/ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 27.10.2024 को मुरार पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की एक्टिवा लिये जडेरूआ बंधा पर खड़ा है। थाना मुरार पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर जडेरुआ बंधा पर पहुंची तो वहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक लड़का काले रंग के कपडे पहने हुए अँधेरे में एक्टिवा लिये खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को आता देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा और उससे एक्टिवा के संबंध में पूछताछ की तो पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करने लगा, गहनता से पूछताछ करने पर पकड़े गये लड़के का धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम लेख किया जिसमें उसके द्वारा अपना नाम नरेश कुशवाह उर्फ सण्डू पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी सुरैयापुरा मुरार ग्वालियर होना बताया एवं उक्त एक्टिवा को करीबन 8-10 दिन पूर्व घासमण्डी मुरार से चोरी करना बताया। पकड़े गये आरोपी ने अपने मेमो में अन्य गाडियां भी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से मिली उक्त एक्टिवा रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी07-एसएच-1072 को चेक करने पर थाना मुरार के अप.क्र. 589/24 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गया मशरुका होना पाया गया। जिसे पकड़े गये वाहन चोर से विधिवत जप्त किय गया। उक्त एक्टिवा आरोपी द्वारा मदन मोहन मंदिर घासमण्डी मुरार से चोरी की थी, फरियादी रोहित पाठक की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गये शातिर वाहन चोर से अन्य चोरी के वाहनों के संबंध में की गई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि दिनांक 19.10.2024 को दोपहर में सदर बाजार मुरार से एक हीरो कंपनी की डैस्टनी स्कूटी क्रमांक एमपी07-जेडबी-8719 चोरी की थी, जिसे उसने सात नम्बर चौराहा के पास नारकोटिक्स मैदान की झाड़ियों में छुपा कर रखा है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर चोरी की डैस्टनी स्कूटी क्रमांक एमपी07-जेडबी-8719 को बरामद किया गया जो कि थाना मुरार के अप.क्र. 585/24 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गया मशरुका होने से विधिवत जप्त किया गया। उक्त डैस्टनी स्कूटी आरोपी द्वारा फरियादी मनीष शर्मा जब सदर बाजार मुरार में दुकान से सामान लेने गया था उसी समय आरोपी चोरी कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में दिनांक 20.10.2024 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

पकड़े गये आरोपी से अन्य चोरी के वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा शहीद गेट के पास माधौपुरा नाला के किनारे झाड़ियों में बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल को छिपा कर रखा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर एक नीले रंग की बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल क्रमांक एमपी30-एमबी-6290 को बरामद किया गया जो कि थाना मुरार के अप.क्र. 597/24 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गया मशरुका होने से विधिवत जप्त किया गया। आरोपी दिनांक 24.10.2024 को उक्त बाइक फरियादी भूरा शाह की श्री टाकीज के पास स्थित जिया बैंड के नाम से स्थित दुकान के बाहर से चोरी कर ले गया था।

गिरफ्तार आरोपी:- नरेश उर्फ सण्डू पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी सुरैयापुरा मुरार ग्वालियर

 

बरामद मशरूका:- एक्टिवा क्रमांक एमपी07-एसएच-1072, डैस्टनी स्कूटी क्रमांक एमपी07-जेडबी-8719, बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल क्रमांक एमपी30-एमबी-6290 कुल मशरूका कीमती लगभग 90 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरी0 मदन मोहन मालवीय, थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, सउनि भानु सिंह गुर्जर, प्र.आर प्रेमचन्द, प्र.आर हरवीर माहौर, प्र.आर दिनेश सिंह, प्र.आर. कप्तान सिंह, प्र.आर.चालक हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. योगेन्द्र सिकरवार, आर. योगेन्द्र गुर्जर, आर. संजय गुर्जर, आर. अनिल मावई, आर. राजीवीर गुर्जर, आर. लेखराज सिंह, आर. अनिल व्यास थाना महाराजपुरा से आर. जसवीर एवं ध्रुव सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *