ग्वालियर मध्यप्रदेश
Teachers की प्रताड़ना से तंग आकर ग्वालियर में एक नौवीं कक्षा के छात्र ने विषाक्त पदार्थ पीकर खुदकुशी करने की कोशिश मामले में परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं परिजनों ने बताया कि महाराजपुरा थाना प्रभारी द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, केवल जांच के नाम पर आश्वासन दिया जा रहा है, वहीं गंभीर हालत में छात्र निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं ये मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है , फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
महाराजपुरा थाना अंतर्गत डीडी नगर में रहने वाले एक 14 वर्षीय छात्र ने बीते रोज फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी , गंभीर हालत में परिजन ने छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। छात्र की मां का आरोप है कि उनका बेटा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में कक्षा नौवीं का छात्र है। उसके कपड़ों में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने अपने स्कूल की क्लास टीचर और एक अन्य टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में छात्र ने आरोपी टीचर्स पर फैल करने की धमकी देने से परेशान होना बताया है, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। छात्र की मां का आरोप है कि दोनों स्कूली टीचर्स उनके बेटे को सालभर से लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं। छात्र की मां ने संबंधित थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी है। इसी कड़ी में शनिवार को तहसीलदार और एक पुलिसकर्मी छात्र के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंचे थे। छात्र के बयान होने के बाद उसकी मां ने तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं तहसीलदार पर स्कूल प्रबंधन के टीचर को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है वे इस मामले को दबने नहीं देंगी, उन्हें हर हाल में न्याय चाहिए। छात्र की मां की मांग है कि दोनों आरोपी टीचर्स को नौकरी से बर्खास्त किया जाए।
इस मामले में परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है