डबरा/टेकनपुर के BSF अकादमी में सायबर सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ इस जागरूकता अभियान में ASP निरंजन शर्मा,SDOP विवेक शर्मा,टेकनपुर चौकी प्रभारी बालवीर मावई सहित सायबर अपराध से जुड़े अधिकारी और BSF कमांडेंट प्रदीप त्रिपाठी मौजूद रहे।
जागरूकता अभियान के दौरान बीएसएफ अकादमी टेकनपुर से जुड़े तमाम सैनिकों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताकर जागरूक किया गया। ASP निरंजन शर्मा ने कहा डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून नहीं है हमें अक्सर इस कानून के तहत फसाने का प्रयास ठग करते हैं और एक मोटी रकम ऐंठ लेते हैं ऐसा बीएसएफ के अधिकारियों के साथ हो चुका है उन्होंने उदाहरण दिया ओर कहा हाल ही में एक सब इंस्पेक्टर डिजिटल अरेस्ट के मामले में फसते फसते बच गए उन्होंने टेकनपुर पुलिस का सहारा लिया था। इसलिए अगर कोई भी ऐसी बात आती है तो पुलिस को कॉन्टेक्ट जरूर करें।
वही SDOP विवेक शर्मा सहित चौकी प्रभारी बालवीर मावई ने भी सैनिकों और अधिकारियों को जागरुक करते हुए कहा कि डिजिटल अरेस्ट के अलावा भी ठग तमाम प्रयासों से ठगी कर रहे हैं एक क्लिक आप लोगों का बड़ा नुकसान कर सकती है इसलिए मोबाइल पर मिले किसी भी लालच भर मैसेज का उपयोग ना करें। मोबाइल पर मिलने वाली OTP किसी को ना दें हमें फ्रॉड ठगो से बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है।