गोराघाट पुलिस ने हत्या के तीन फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया

 

दतिया/ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के निर्देश पर गोराघाट थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसडीओपी बड़ोनी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

20 फरवरी 2025 को ग्राम बड़ोंनकला निवासी नरेश शिवहरे, पवन शिवहरे, प्रमोद शिवहरे और ग्राम पचोखरा निवासी गोलू रावत व मोनू रावत ने बाबू पाल (निवासी ग्राम धौर्रा बड़ोंनकला) को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान बाबू पाल की मौत हो गई थी, जिस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

गोराघाट थाना प्रभारी निरीक्षक कमल गोयल के निर्देशन में गठित टीम ने लगातार दबिश देकर फरार चल रहे तीन आरोपियों – प्रमोद शिवहरे (27), मोनू रावत (30) और गोलू उर्फ सोनू रावत (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और एक स्विफ्ट कार भी जब्त की। न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों को जिला जेल दतिया भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में एसडीओपी बड़ोनी विनायक शुक्ला, निरीक्षक कमल गोयल, एसआई अर्चना पाल, एएसआई प्रवीण, प्रधान आरक्षक संतोष सगर सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *