शिवमहापुराण कथा महत्वपूर्ण बिंदु
- कलश उठाने का पुण्य तुलसी पूजा के समान फलकारी: श्री कौशिक जी महाराज
- शिवमहापुराण कथा का आयोजन ग्वालियर में होना सौभाग्य की बात: विधायक डॉ. सिकरवार
- *शिवमहापुराण की भव्य कलश यात्रा में हजारों महिलायें सिर पर कलश रखकर पहुॅची कथा स्थल
- *श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर कथा स्थल पहुॅची कलश यात्रा
*शिव लोक धाम फूलबाग मैदान में शिवमहापुराण कथा आज से

ग्वालियर। विश्व जागरण मानव सेवा संघ चेरिटेबल ट्रस्ट शाखा ग्वालियर द्वारा 14 मई से 23 मई 2025 तक आयोजित होने वाली शिवमहापुराण कथा के लिये आज श्री सनातन धर्म मंदिर अचलेश्वर मार्ग से गाजे-बाजे-बैण्ड बाजों व आतिशबाजी के साथ भव्य कलश यात्रा शुरू हुई।
यात्रा में शिवमहापुराण कथा वाचक श्री कौशिक जी महाराज रथ पर सवार रहें। उनके दर्शन एवं आर्शीवाद के लिये पूरे यात्रा मार्ग में श्रृद्धालुओं में होड़ मची रही। यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर इंदरगंज चौराहा, जयेन्द्रगंज, नदी गेट, गुरूद्वारा, डी.डी. माॅल होते हुये कथा स्थल शिव लोक धाम फूलबाग मैदान पर पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर आमजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह भी बता दे कि यह कथा एक लाख गौवंश के आश्रय के लिए की जा रही है।
आज सायं 5 बजे हजारों की संख्या में महिलायें पीले वस्त्र धारण कर श्री सनातन धर्म मंदिर पर एकत्रित होकर वहां से सर पर कलश रख यात्रा में शामिल हुई। चारों तरफ जय भोलेनाथ के जयकांरे गूंज रहे थे।
कथा स्थल पर यात्रा पहुॅचने के बाद शिवमहापुराण कथा वाचक श्री कौशिक जी महाराज ने श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस आयोजन के प्रमुख संयोजक बनने का सौभाग्य विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार को प्राप्त हुआ है। जिन माताओं को कलश उठाने का सौभाग्य मिला है, उन्हें प्रभु का धन्यवाद देना चाहिए, कलश उठाने का पुण्य तुलसी पूजा के समान फलकारी है।
उन्होंने कहा कि वृदांवन में विश्व का सबसे बडा गौ सदन बन रहा है, जिसमें एक ही छत के नीचे 1 लाख गौवंश को स्थान मिलेगा, अभी यहां संख्या 20 हजार है। उन्होंने शिवमहापुराण कथा का महत्व के बारे में भी बताया। यह संपूर्ण आयोजन गौवंश की सेवा के लिये किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि कथा की तैयारियों में थोडा बिलम्व हो गया था, क्योंकि देश में जिस तरह के हालत थे।
उसके कारण आयोजन होगा या नहीं फैसला नहीं हो पा रहा था, लेकिन कल तक व्यवस्थायें पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर वासियों के लिये बडी सौभाग्य की बात है कि श्री कौशिक जी महाराज के मुख से शिवमहापुराण कथा का श्रृवण होगा।
कथा आजः-
शिवमहापुराण कथा 15 मई से 23 मई तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सायं 7 बजे तक फूलबाग मैदान पर होगी। पेयजल, शर्बत आदि की व्यवस्था रहेगी।
शिवमहापुराण कथा का आयोजन शिव लोक धाम फूलबाग मैदान, ग्वालियर में अत्यंत शुभ और कल्याणकारी अवसर है। इस पवित्र आयोजन में निकली भव्य कलश यात्रा में हजारों महिलाओं का भाग लेना यह सिद्ध करता है कि धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता की जड़ें कितनी मजबूत हैं। कलश यात्रा में सिर पर कलश धारण करना तुलसी पूजा के समान पुण्यकारी माना गया है, जो समर्पण और भक्ति का प्रतीक है। विधायक डॉ. सिकरवार द्वारा इसे शहर का सौभाग्य कहना इस आयोजन के महत्व को और अधिक बढ़ाता है। यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का भी संदेश देता है।
निष्कर्ष
शिवमहापुराण कथा का आयोजन ग्वालियर में एक महान धार्मिक उत्सव के रूप में संपन्न हो रहा है। भव्य कलश यात्रा में महिलाओं की विशाल सहभागिता ने इस आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया। सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा भाव से कथा स्थल तक पहुँचना एक अनोखी आस्था का प्रतीक है। विधायक डॉ. सिकरवार ने इसे ग्वालियर का सौभाग्य बताया, वहीं श्री कौशिक जी महाराज ने कलश उठाने के पुण्य को तुलसी पूजा के समान फलकारी बताया। शिव लोक धाम, फूलबाग मैदान में शुरू हुई इस शिवमहापुराण कथा से भक्तों को शिव कृपा की अनुभूति होने की आशा है, जो सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करेगी।
और डिटेल में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे व ग्वालियर , भोपाल या कोई अन्य राजयो से जुड़ी हुई खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे।