Congress President Election: कांग्रेस को नए ‘सेनापति’ के लिए करना होगा और इंतजार, पार्टी के सामने खड़ी हुई ये नई मुसीबत
Congress President Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने की अपील कर रहे हैं. हालांकि इस मुद्दे पर अनिश्चितता बरकरार है. कुछ पार्टी नेताओं ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी अपने इस रुख पर कायम हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे.
New Congress Chief: कांग्रेस अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में कुछ हफ्ते की देरी हो सकती है. इसकी वजह है कि पार्टी का ध्यान इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा पर है और कुछ राज्य इकाइयां औपचारिकताएं पूरी नहीं कर रही हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी ने मौजूदा वक्त को ‘अशुभ समय’ बताया है और नया कांग्रेस अध्यक्ष दिवाली से पहले कमान संभाल लेंगे.