मुनव्वर फ़ारूक़ी के कॉमेडी शो को दिल्ली पुलिस ने नहीं दी इजाज़त, कहा- बिगड़ सकता था सांप्रदायिक सद्भाव
दिल्ली पुलिस ने काॅमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के 28 अगस्त को दिल्ली में प्रस्तावित एक शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने क़ानून और व्यवस्था के बिगड़ने का हवाला देते हुए यह फ़ैसला लिया है.
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर मुनव्वर फ़ारूक़ी के काॅमेडी शो को रद्द करने की मांग की थी.
पुलिस ने अधिकारियों को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यदि फ़ारुक़ी के शो को इजाज़त मिली तो इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है.
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर डा ओमप्रकाश मिश्र ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वे सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले किसी शो की इजाज़त नहीं दे सकते.