Bhopal Dharam Samaj: गिरजाघरों में आज से सात दिन तक होगी मां वेलाकन्नी की आराधना
Bhopal Dharam Samaj:शहर के गिरजाघरों में आज से सात दिन तक मां वेलाकन्नी की आराधना की जाएगी। इस दौरान ईसाई धर्म के अनुयायी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और निरोगी काया की प्रार्थना करेंगे। नौ दिनों तक चलने वाली यह नौरोजी आराधना सोमवार को गिरजाघरों में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगी। इसके बाद 30 अगस्त से नौरोजी प्रार्थना शुरू होगी, जो सात सितंबर तक चलेगी। आठ सितंबर को माता मरियम के जन्मोत्सव के साथ आराधना का समापन होगा। ईसाई धर्म की मां वेलाकन्नी स्वास्थ्य की देवी मानी जाती है। उनकी आराधना के लिए श्रद्धालु उपवास भी रखते हैं। आर्च डायसिस के फादर मारिया स्टीफन ने बताया कि पहले दिन शहर के गिरजाघरों में झंडा चढ़ाया जाएगा, इसके बाद नौरोजी प्रार्थना का सिलसिला शुरू होगा। इस मौके पर चर्चों से जुलूस निकाले जाएंगे और माता की झांकी सजाई जाएगी।———————पतंजलि के योग शिविर का किया गया आयोजन भोपाल, टीटीनगर में स्थित आर्य समाज मंदिर डीएवी स्कूल में रविवार को पतंजलि योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा कराया गया। इसमें हरिद्वार से मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव योग शिक्षकों व जजेस को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष टीएस बावल ने बताया कि शिविर का आयोजन रविवार सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ————–रामजी महाजन पुण्यतिथि पर हुआ समाजसेवियों का सम्मान भोपाल,नवदुनिया प्रतिनिधि। युग पुरुष रामजी महाजन की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महात्मा फुले भवन जवाहर चौक पर किया गया। इस दौरान समाज वृद्ध और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान शाल-श्रीफल से किया गया। मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने माली समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि माली समाज मेहनती और लग्नशील है। समाज के अध्यक्ष जीपी माली ने बताया कि समारोह में छत्तीसगढ़ बागवानी बोर्ड के अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे, रामकुमार पटेल, महापौर मालती राय विशेष रूप से उपस्थित थे।