Bhopal News: बरसात के बाद लोगों में घरों में आ रहा गंदा पानी, बढ़ रही बीमारियां

Bhopal News: नगर निगम और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा सुधार, रहवासी परेशान।

Bhopal News:  राजधानी में बरसात के बाद लोगों के घरों में नगर निगम द्वारा मटमैले और बदबूदार पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। चिकित्सक भी रहवासियों को पानी उबालकर पीने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन नगर निगम और सीएम हेल्प लाइन में बार-बार शिकायत करने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। लोग गंदे पानी की वजह से बीमार हो रहे हैं। पीने के लिए मंहगे दामों में पानी खरीदना पड़ रहा है।

पुराने शहर में रेतघाट, गिन्नौरी, खानूगांव, टीलाजमालपुरा, शाहजहांनाबाद, जहांगीराबाद समेत अन्य इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। रहवासियों का कहना है कि यहां नर्मदाजल की पाइप लाइन बिछाई गई है। अधिकतर इलाकों में इन पाइप लाइनों को नाली और नालों से होकर निकाला गया है। पाइप लाइन पुरानी होने से कई स्थानों पर लीकेज हो गया है। इससे नालों का पानी पाइप लाइन में रिसकर पहुंचता है। जिससे जलशोधन यंत्रों में पानी का स्वच्छ करने के बाद लोगों के घरों तक पहुंचते-पहुंचते यह गंदा हो जाता है। इसमें सीवेज और नाले का पानी मिलता है। वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि बरसात होने के बाद जलाशयों का पानी मटमैला हो गया है। कुछ दिनों में पानी साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *