Pranam Gwalior: भगवान चक्रधर आज राधारानी का मोहिनी रूप धारण करेंगे, पालकी यात्रा निकलेगी
शाम 4 बजे श्री राधा महारानी शोभायात्रा के रूप में पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेगी
Pranam Gwalior: जाेगेंद्र सेन,ग्वालियर राधाष्टमी महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया है। रविवार की सुबह 5 बजे श्री राधा महारानी का प्राकट्य मंगल आरती के साथ होगा। मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री भगवान चक्रधर का श्री राधा महारानी के रूप में मनोहारी श्रृंगार कर श्री राधा रानी का आव्हान करेंगे। 5:30 बजे दधिकांदा उत्सव होगा, भक्तों द्वारा मंगल बधाई गान गाए जाएंगे। शहनाई वादन होगा। शाम 4 बजे श्री राधा महारानी शोभायात्रा के रूप में पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेगी, जो कि श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर दाल बाजार,नया बाजार,दौलत गंज,महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, पाटनकर चौराहा, राम मंदिर, हाई कोर्ट, गिर्राज मंदिर, होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर पर विराम होगी। यहां भजन संध्या का आयोजन,आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी।
सत्यधर्म पर मुनिश्री व माता विज्ञमति के प्रवचनः दस दिवसीय क्षमा पर्व पर रविवार को सत्यधर्म पर मुनिश्री विनय सागर व माता विज्ञमति के प्रवचन होंगे। इसके अलावा चतुर्मास स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आजः सिम्स मल्टी स्पेशियलिटी द्वारा संत संत कृपाल सिंह के सहयोग से रविवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आध्यात्म निकेतन आश्रम,कोटेश्वर रोड, विनय नगर सेक्टर नंबर 1 बहोड़ापुर ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा l शिविर में हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलाजी रोग विशेषज्ञ, पथरी, पेट रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा मरीजों का निश्शुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया जाएगा और परीक्षण के दौरान मरीजों कि ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं ईसीजी की जांच निश्शुल्क की जाएगीl