Asia Cup Final 2022 SL vs PAK: श्रीलंका बना चैंपियन, चुस्‍त गेंदबाजी, फील्डिंग के बूते पाक को 23 रनों से हराया

Asia Cup Final 2022 SL vs PAK: आर्थिक आपातकाल से गुज़र रहे देश के लिए यह बहुत बड़ी खुशी का अवसर बनकर सामने आया है।

Asia Cup Final 2022 SL vs PAK: श्रीलंका चैंपियन बन गया। एशिया कप के फाइनल में उसने पाकिस्‍तान को 23 रनों से हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया। बेहतरीन गेंदबाजी और कसी हुई फील्डिंग के दम पर श्रीलंका ने यह बाजी अपने पक्ष में कर ली। आर्थिक आपातकाल से गुज़र रहे देश के लिए यह बहुत बड़ी खुशी का अवसर बनकर सामने आया है। श्रीलंका की टीम ने छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया तो वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने जीता है जबकि श्रीलंका की टीम 6 बार ये खिताब जीतकर दूसरे नंबर पर आ गई। वहीं पाकिस्तान ने दो बार ये खिताब जीता है। श्रीलंका ने एशिया कप खिताब 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में जीता।

यह रहा मैच का हाल

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। श्रीलंका को इस स्कोर तक पहुंचाने में भानुका राजपक्षे का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे 23 रन से हार मिली। पाकिस्तान की तरफ से मो. रिजवान ने 55 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिलवा पाए। श्रीलंका की गेंदबाजी दूसरी पारी में कमाल की रही और प्रमोद मधुशन ने 4, हसरंगा ने 3, चमीका कुमाररत्ने ने 2 जबकि महेश थीक्षाना ने एक विकेट लिया।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मधुशंका।

स्कोर बोर्ड- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

टास : पाकिस्तान (गेंदबाजी) परिणाम :श्रीलंका 23 रनों से विजयी मैन आफ द मैच : मैन आफ द टूर्नामेंट : ——-श्रीलंका : 170/6 (20 ओवर)रन, गेंद, चौके, छक्के————पाथुम निसांका का. बाबर बो. राउफ 08, 11, 01, 00कुशल मेंडिस बो. नसीम 00, 01, 00, 00धनंजय डि सिल्वा का. एवं बो. इफ्तिकार 28, 21, 04, 00दनुष्का गुनातिलके बो. राउफ 01, 04, 00, 00भानुका राजपक्षे नाबाद 71, 45, 06, 03दासुन शनाका बो. शादाब 02, 03, 00, 00वानिदु हसरंगा का. रिजवान बो. राउफ 36, 21, 05, 01चमिका करुणारत्ने नाबाद 14, 14, 00, 01अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-7, वा-2) 10कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन विकेट पतन : 1-2 (मेंडिस, 0.3), 2-23 (निसांका, 3.2), 3-36 (गुनातिल्के, 5.1), 4-53 (डि सिल्वा, 7.4), 5-58 (शनाका, 8.5), 6-116 (हसरंगा, 14.5) गेंदबाजीनसीम शाह 4-0-40-1मोहम्मद हसनैन 4-0-41-0हैरिस राउफ 4-0-29-3शादाब खान 4-0-28-1इफ्तिकार अहमद 3-0-21-1मोहम्मद नवाज 1-0-3-0

पाकिस्तान : 147 (20 ओवर)रन, गेंद, चौके, छक्के————मोहम्मद रिजवान का. गुनातिलके बो. हसरंगा 55, 49, 04, 01बाबर आजम का. दिलशान बो. माधुशन 05, 06, 00, 00फखर जमां बो. माधुशन 00, 01, 00, 00इफ्तिकार अहमद का. सब बो. माधुशन 32, 31, 02, 01मोहम्मद नवाज का. माधुशन बो. करुणारत्ने 06, 09, 00, 00खुशदिल शाह का. तीक्षणा बो. हसरंगा 02, 04, 00, 00आसिफ अली बो. हसरंगा 00, 01, 00, 00शादाब खान का. गुनातिल्के बो. तीक्षणा 08, 06, 01, 00हैरिस राउफ बो. करुणारत्ने 13, 09, 01, 01 नसीम शाह का. करुणारत्ने बो. माधुशन 04, 02, 01, 00मोहम्मद हसनैन नाबाद 08, 04, 00, 01 अतिरिक्त : (वा-12, नोबा-2) 14कुल : 20 ओवर में 147 रन पर सभी आउट विकेट पतन : 1-22 (बाबर, 3.2), 2-22 (फखर, 3.3), 3-93 (इफ्तिकार, 13.2), 4-102 (नवाज, 15.2), 5-110 (रिजवान, 16.1), 6-111 (आसिफ, 16.3), 7-112 (खुशदिल, 16.5), 8-120 (शादाब, 17.6), 9-125 (नसीम, 18.2) गेंदबाजीदिलशान मधुशनाका 3-0-24-0महेश तीक्षणा 4-0-25-1प्रमोद माधुशन 4-0-34-4वानिदु हसरंगा 4-0-27-3चमिका करुणारत्ने 4-0-33-2धनंजय डि सिल्वा 1-0-4-0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *