Bhopal News: बड़े तालाब में कूदने से पहले वीडियो बनाकर मां को भेजा, दो दिन बाद मिला युवक का शव

विशाल नगर नीलबड़ का रहने वाला था युवक। तालाब में छलांग लगाने से पहले उसने वीडियो संदेश में कहा था कि वह एक युवती से परेशान है और उसके कारण जान दे रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

भोपाल राजधानी में भदभदा सेतु के पास बुधवार को तालाब में दो दिन पहले विशाल नगर नीलबड़ निवासी 21 वर्षीय ऋषभ वर्मा ने छलांग लगाकर जान दे दी थी। यह आत्‍मघाती कदम उठाने से पहले उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर मां को भेजा था। उसमें कहा था कि वह तालाब में कूदकर जान दे रहा है। वह एक लड़की के कारण ऐसा कदम उठा रहा है। शुक्रवार को उसका शव तालाब से निकाला जा सका। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार ऋषभ वर्मा निजी काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे भाई पढ़ाई करते हैं। बुधवार सुबह वह घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। उसने मां को एक मैसेज और वीडियो भेजा था। वीडियो के माध्यम से उसने बताया था कि वह एक युवती से परेशान है। उसने धोखा दिया है। युवती पत्रकारिता की छात्रा बताई जा रही है। उसने जो वीडियो भेजा था, वह डैम के पास स्थित मंदिर के आसपास का था।

पुलिस दो दिन से तलाश रही थी शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एसडीआरएफ की मदद से तालाब में ऋषभ के शव की तलाश कर रही थी। बुधवार सुबह से शाम तक तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। गुरुवार भी सुबह से देर रात तक टीमें लगी रही थीं। बारिश होने के कारण कलियासोत डैम से तेज बहाव आ रहा था। लिहाजा रेस्क्यू में समस्या हो रही थी। शुक्रवार को ऋषभ का शव पानी में नजर आया और पुलिस ने शव निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *