World Mental Health Day Special: 32 साल में एक हजार मानसिक रोगियों का इलाज, लोग प्यार से कहते हैं पागलों का वकील

World Mental Health Day Special छतरपुर के वकील डा. संजय शर्मा से दिल्ली-मुंबई सहित देश के कई शहरों में मांगी जाती है इलाज के लिए मदद। एक शिक्षक इस स्थिति में पहुंच चुका था कि लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर देता था।

World Mental Health Day Special सड़कों पर घूमते, गंदे कपड़े पहने मानसिक रूप से बीमार को देखकर अक्सर लोग मुंह फेर लेते हैं, लेकिन छतरपुर के वकील डा. संजय शर्मा इनके लिए कई सौ मील का सफर तय करते हैं। दिल्ली-मुंबई और देश के कई शहरों में मदद के लिए उन्हें बुलाया जाता है। वे उनके पास जाकर उसे नहलाने, खिलाने-पिलाने से लेकर इलाज करवाते हैं। 32 साल में ऐसे एक हजार से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलवा चुके हैं। उनकी सेवा के इस जुनून के चलते लोग प्यार से पागलों का वकील बुलाते हैं।

डा. संजय शर्मा बताते हैं बागेश्वर धाम में एक व्यक्ति के शरीर में कीड़े पड़े गए हैं।

सूचना मिलने पर वे उसके पास पहुंचे। चाय और एक ब्रेड का पैकेट खाने को दिया। युवक ने नाम धीरेंद्र महादेव ढोके निवासी जबलपुर मालेगांव बताया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। धीरेंद्र ठीक हुआ तो एक सप्ताह बाद उसे स्वजन आकर साथ ले गए। बिजावर निवासी एक युवक पिछले 20 साल से सड़कों पर घूम रहा था। वह लोगों से राजनीति की बातें करता तो लोग उसे पागल समझकर मारपीट तक कर देेते। इस युवक के बारे में बिजावर से उसके स्वजन ने संपर्क किया। युवक को इलाज के लिए ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला में भिजवाया।

मदद करने में परेशानी झेली, हौसला नहीं टूटा

एक शिक्षक इस स्थिति में पहुंच चुका था कि लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर देता था। घर में जंजीरों से दिन-रात बंधा रखा जाता। डा. शर्मा ने एसपी से मिलकर उसके इलाज के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की। कोर्ट ने बंद दरवाजे में कुछ प्रश्न किए। शिक्षक था तो प्रश्नों के सही उत्तर दिए, ऐसे में कोर्ट ने डा. शर्मा पर ही कार्रवाई का आदेश दिया, लेकिन कोर्ट ने जांच कराई तो युवक मानसिक रूप से परेशान पाया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे इलाज के लिए भिजवाया गया।

नानी से मिली मानसिक रोगियों की सेवा की प्रेरणा

डा. संजय शर्मा कहते थे कि वे छोटे थे तब मोहल्ले में एक मानसिक रूप से पेरशान व्यक्ति रोज आता था। बधो उसे परेशान करते। नानी उसे रोज खाना देती थीं। नानी से प्रेरणा ले कर वह भी खाना देने लगे। यहीं से प्रेरणा मिली। वकील होने के कारण कानूनी मदद से स्वास्थ्य लाभ दिलवाना शुरू किया।

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम ने की थी सराहना: डा. संजय शर्मा की सराहना पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम कर चुके हैं। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय गाडफेब्रेवरी अवार्ड, महर्षि दधीचि सम्मान, बुंदेलखण्ड गौरव सम्मान मिल चुका है। वे जबलपुर में हाईकोर्ट के जजों के साथ, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (भौंरी) भोपाल में प्रशिक्षु डीएसपी, होशंगाबाद पचमढ़ी, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में मेंटल एक्ट पर व्याख्यान दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World Dance Day : आओ मिलकर नाचें! Top 5 Super Cars : भारत में मौजूद टॉप 5 सुपरकारें! Top 5 Best Laptop: देखते ही ख़रीद लोगे,जल्दी करो! 10 Tips for Healthy Eyes-आँखों का रखें ख्याल,अपनाएं ये तरीके