Madhya Pradesh Congress: दिसंबर तक विधानसभा चुनाव के लिए संगठन तैयार करेगी कांग्रेस
जिन विधानसभा क्षेत्रों में समितियां पूरी तरह से गठित नहीं हुई हैं, वहां इनका गठन कर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाए। उधर, प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर दस कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। दिसंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में समितियां गठित हो जाएंगी।
जिला स्तर पर समन्वयक भी नियुक्त किए जा रहे हैं जो समिति के सदस्यों से न सिर्फ संपर्क में रहेंगे बल्कि उन्हें द्वारा मतदान केंद्र पर किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि सदस्यता अभियान के बाद संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिला और सह प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम और सेक्टर समितियां गठित हो चुकी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ स्वयं समितियों के पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं।