नए वाहनों के पंजीयन कार्ड में लगातार देरी हो रही है। अब आरटीओ के पास करीब आठ हजार खाली पंजीयन कार्ड आए हैं। जब कार्ड की प्रिंटिंग शुरू हुई तो पता चला कि डीलरों की तरफ से सर्वर पर अपडेट ही नहीं किया गया है कि इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हैं कि नहीं। इस कारण इन वाहनों के पंजीयन कार्ड ही नहीं निकल पाए। शाखा प्रभारियों ने इसकी जानकारी आरटीओ को दी तो ताबड़तोड़ सभी डीलरों को पत्र जारी किया गया है। उन्हें कहा गया है कि आप लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रहे हैं, जिससे दिक्कत हो रही है। जल्द ही सभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का विवरण अपलोड करें।