Today in Bhopal: गौहर महल में दीपोत्सव मेला की धूम, रवींद्र भवन में उठाएं रामलीला उत्सव का आनंद
खादी उत्सव – भोपाल हाट में खादी वस्त्र, माटीकला और बांसकला का प्रदर्शन और विक्रय। समय : दोपहर 12 बजे से। शाम को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होती है।
रामलीला उत्सव – रवींद्र भवन में रामलीला उत्सव के तीसरे दिन आज शाम साढ़े छह बजे से लास्या आर्ट अकादमी (मलेशिया) द्वारा रामायणम् तथा डा. लतासिंह मुंशी एवं साथी भोपाल द्वारा श्रीरामकथा : भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा दोपहर दो बजे से रवींद्र भवन परिसर में नृत्य, गायन और कठपुतली प्रदर्शन की गतिविधियां भी की जाएंगी। श्रीरामलीला देखने आने वाले दर्शक रवींद्र भवन में स्वाद व्यंजन मेला का भी लुत्फ उठा पाएंगे। मेले में बघेली, बुंदेली, राजस्थानी, मराठी, सिंधी के साथ ही जनजाति समुदाय के व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।
दीपोत्सव मेला – मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा गौहर महल में दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। आप इस मेले को शाम साढ़े छह बजे से घूम सकते हैं। यहां शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं।