ट्रेनों में दिखने लगी दीपावली की भीड़, इस हफ्ते टिकट बनाने पर कन्फर्म टिकट नहीं

ट्रेनों में दीपालवी की भीड़ दिखने लगी है। लोग अपने घर पर त्यौहार मनाने के लिए जाने लगे हैं, जिसके चलते दिल्ली व भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में इस हफ्ते कन्फर्म टिकट नहीं है। टिकट बनवाने पर वेटिंग मिल रही है।

 

दीपावली को ध्यान में रखते हुए पहले ही बनवा लिए थे टिकट

 

ट्रेनों में दीपालवी की भीड़ दिखने लगी है। लोग अपने घर पर त्यौहार मनाने के लिए जाने लगे हैं, जिसके चलते दिल्ली व भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में इस हफ्ते कन्फर्म टिकट नहीं है। टिकट बनवाने पर वेटिंग मिल रही है। लंबी दूरी की ट्रेनें नो रूम हो चुकी है। 23 अक्टूबर तक वेटिंग हैं। दीपावली नजदीक अाने पर ट्रेनों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं रहेगी। वहीं दूसरी ओर ट्रेन टिकट परीक्षक(टीटीई) को हेंड हेल्ड टर्मिनल दे दिए है, जिससे टीटीई खाली बर्थ अानलाइन अपडेट कर रहे हैं। टीटीई से मिलकर जो बर्थ ले लेते थे, वह नहीं ले पा रहे हैं।

 

दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग ग्वालियर से अपने घर जाते हैं और अाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दो से तीन महीने पहले ही लोगों ने टिकट बुक कर लिए थे। जिन्हें पूर्व से टिकट बुक किए थे, उन्होंने घर जाने के लिए यात्रा शुरू कर दी है। स्लीपर क्लास में भीड़ बढ़ी है। स्लीपर क्लास में भोपाल की ओर जाने वाली अांध्र प्रदेश एक्सप्रेस, 182 वेटिंग है। मद्रास दूरंतो में टिकट उपलब्ध नहीं। केरला में 40 वेटिंग, यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 56, मालवा में उपलब्ध नहीं, गोवा एक्सप्रेस में उपलब्ध नहीं, जीटी एक्सप्रेस में 180 वेटिंग, समता एक्सप्रेस में 200 वेटिंग है। अधिकतर ट्रेनों की यही स्थिति है। दीपावली के दिन ट्रेनों में बर्थ खाली हैं।

 

जो यात्री नहीं अाए, उनकी खाली बर्थ दिख रही अानलाइन

 

-झांसी मंडल ने ट्रेनों में चार्ट की व्यवस्था खत्म कर दी है। अब हेंड हेल्ट टर्मिनल पर पूरा कार्य करना पड़ रहा है। जो यात्री अपने बर्थ पर नहीं अाया, उसकी जानकारी भरते ही अगले स्टेशन पर वह खाली दिखने लगती है। जिससे वह बर्थ चार्ट अपडेट करते वक्त वेटिंग टिकट यात्री को अावंटित हो रही है। ग्वालियर झांसी के बीच अलग-अलग ट्रेनों में 50 बर्थ कन्फर्म हो जाती है।

सामान्य टिकट लेकर यात्री ट्रेन में टीटीई से बर्थ हासिल कर लेते थे, वह व्यवस्था खत्म हो गई है। क्योंकि टीटीई अब बर्थ अावंटित नहीं कर सकता है। उसे अानलाइन जानकारी अपडेट करनी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *