Dhanteras 2022: ग्वालियर में धनतेरस की तैयारियां शुरू, सजने लगे बाजार
धनतेरस को लेकर शहरभर के बाजारों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसका सबसे अधिक रुझान आभूषण और बर्तनों के बाजारों में देखने मिल रहा है । व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों की साज-सज्जा से लेकर नया सामान सजाने में जुटे हुए हैं।
ग्वालियर धनतेरस को लेकर शहरभर के बाजारों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसका सबसे अधिक रुझान आभूषण और बर्तनों के बाजारों में देखने मिल रहा है । व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों की साज-सज्जा से लेकर नया सामान सजाने में जुटे हुए हैं। अब चाहे नए फैंसी बर्तनों की बात करें या ट्रेंडिंग आभूषणों की या बात करें साेने-चांदी के सिक्कों की ,धनतेरस को लेकर व्यापारियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि कोरोना काल की मार झेलने के बाद शहर के व्यापारियों को इस बार के त्यौहारों से काफी उम्मीदें हैं। उन्हीं उम्मीदों के आधार पर व्यापारी जोश और उत्साह के साथ धनतेरस के बाजार की तैयारियों में लगे हैं। सराफा व्यापारी बृजेश सहित अन्य व्यापारियों के अनुसार इस बार के बाजार से कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है ।
शहर का सराफा बाजार धनतेरस के लिए अपनी तैयारियों को लेकर सक्रिय है। शहरवासियों को आकर्षित करने के लिए सजी-धजी दुकानों से लेकर आकर्षक आभूषणों तक सराफा बाजार की तैयारियां पूरी है। परंपरागत तरीके से खरीदे जाने वाले सोने-चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन सहित अन्य आकर्षक आभूषणों को लेकर व्यापारियों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अागामी 22 अक्टूबर को धनतेरस पर शहर में सराफा का अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
लोगों को लुभाएंगे फैंसी बर्तन
धनतेरस पर खास तौर से बर्तनों की खरीददारी करने की मान्यता है। जिसमें भी अधिकांश लोग स्टील से बने बर्तन ही खरीदते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बर्तन व्यापारी अजय अग्रवाल बताते हैं कि इस बार बर्तन बाजार के बाजार ने साधारण बर्तनों के साथ-साथ स्टील से बने कुछ फैंसी बर्तन भी मंगवाए गए हैं । यह बर्तन दिखने में भी आकर्षक हैं साथ ही में टिकाऊ भी हैं तो लोगों को पसंद भी आएंगे।
आभूषण बाजार भी बैठे हैं तैयार
शहर का सराफा बाजार धनतेरस के लिए अपनी तैयारियों को लेकर सक्रिय है। शहरवासियों को आकर्षित करने के लिए सजी-धजी दुकानों से लेकर आकर्षक आभूषणों तक सराफा बाजार की तैयारियां पूरी है। परंपरागत तरीके से खरीदे जाने वाले सोने-चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन सहित अन्य आकर्षक आभूषणों को लेकर व्यापारियों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अागामी 22 अक्टूबर को धनतेरस पर शहर में सराफा का अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है ।