Rewa Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में बस दुर्घटना में 15 की मौत, 4 मृतकों की हुई पहचान, सभी यूपी के
Rewa Madhya Pradesh Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रीवा में हुए हादसे पर दुख जताते हुए पीएम रीलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
Rewa Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाईवे-30 सोहागी पहाड़ पर भीषण बस हादसा बीती रात हुआ है। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, 27 यात्री घायल हैं। हादसे में मृतक और घायल सभी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सभी दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। रीवा जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8319706674 जारी किया गया है, यहां फोन कर घटना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से रीवा में हुए बस हादसे की जानकारी दी।
रीवा बस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है, इनमें से चार लोगो की पहचान राजू अंसारी पुत्र मोहम्मद शफी 30 वर्ष निवासी उतसैला जिला बलरामपुर, मोहम्मद करीम उर्फ लल्लू पुत्र मोहम्मद वसीम 40 वर्ष निवासी गांधीनगर बलरामपुर बस ड्राइवर, करन अली पुत्र मिलाप अली बलरामपुर यूपी, सुनील कुमार पुत्र सतीश कुमार महाराजगंज यूपी के रूप में हुई है। जिन शवों की पहचान नहीं हुई है उन्हें प्रयागराज भेजा जाएगा, वहीं शवों पहचान करवाई जाएगी।