Raipur Crime: लड़कियों की इंस्टाग्राम आइडी हैक करता था बीटेक इंजीनियर, दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने पड़ताल शुरू की। इंस्टाग्राम एप के जिस आइडी, मैसेज और मोबाइल नंबरों के माध्यम से बातचीत हुई थी। उन सभी का तकनीकी विश्लेषण किया गया। आरोपित की लोकेशन की सफलता मिलने पर चार सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम को दिल्ली के न्यू फैंड्स लाइब्रेरी के पास लाडोसराय में होने के अहम सुराग प्राप्त हुए। इस पर टीम ने सीताराम कपरदार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने घटना को करना स्वीकार किया।
हैक कर निकाल लेता था पर्सनल चैटिंग की फोटो
जानकारी के अनुसार, आरोपित ने पहले हैकिंग सीखी। इसके बाद यू-ट्यूट से इंस्टाग्राम आइडी को हैक करना सीखा। आइडी हैक करने के बाद वह निजी चैटिंग के भेजे गए फोटो को निकालकर उन्हें एडिट करता था। इसके बाद पैसे की मांग करता था।