Atal Progress Way : अटल प्रोग्रेस वे के नए ले आउट के आधार पर भिंड मे पांच गांवों में सर्वे पूरा

लागत अब 10379.55 करोड़ रुपये आएगी: अटल प्रोग्रेस-वे पहले चंबल नदी के किनारे होकर जाना था, लेकिन रास्ते में चंबल की घड़ियाल सेंचुरी और करीब 403 हेक्टेयर का घना जंगल आ रहा था, इसलिए अब नदी से तीन किमी दूर खिसका दिया गया है। बदलाव से प्रोजेक्ट की लागत 500 करोड़ रुपये बढ़कर 7500 करोड़ रुपये पहुंच गई है। किसानों को जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भी 350 करोड़ से बढ़कर 700 करोड़ हो जाएगा। अब प्रोजेक्ट के लिए निजी जमीन ज्यादा अधिग्रहित करनी पड़ेगी। पुराने अलाइनमेंट में सरकारी जमीन ज्यादा थी। हालांकि इस बदलाव से प्रोग्रेस वे की कुल लंबाई 312 किमी से घटकर 307 किमी रह जाएगी। कुल खर्च 10379.55 करोड़ अनुमानित है।

ऐसा बनेगा चंबल एक्सप्रेस-वे: अटल प्रोग्रेस-वे अब 32 किमी बीहड़ तो सात किमी इको सेंसेटिव जोन से गुजरेगा। पुरानी प्लानिंग में 403 हेक्टेयर जंगल का हिस्सा एक्सप्रेस-वे के कारण खत्म हो रहा था। नई प्लानिंग के बाद केवल 12 हेक्टेयर जंगल ही प्रोजेक्ट की जद में आएगा। पहले जानवरों के लिए प्रोग्रेस-वे पर 402 करोड़ के कारिडोर बनने थे, अब 85 करोड़ के बनेंगे। पुरानी प्लानिंग में चंबल नदी के किनारे लाखों पेड़ काटकर 240 करोड़ रु. की लागत के पेड़ लगाने थे। नई प्लानिंग के बाद 22 करोड़ के पेड़ लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *