नवागत कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय मुरार का किया औचक निरीक्षण
आईसीयू सहित चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों व हेल्प डेस्क का लिया जायजा।
मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं एवं सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
साथ ही अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों को दिए निर्देश कि हेल्प डेस्क से लिंक कर इंटरकॉम लगवाएँ, जिससे मरीजों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें। उन्होंने जोर देकर कहा शासन द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार की सेवाएँ मरीजों को बगैर रुकावट के मिलें।
इस अवसर पर एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान एवं सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।