एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवम् माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के लिए काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन की संपूर्ण जानकारी देते हुए संस्था की संयोजिका डॉ शिखा कटठल ने बताया कि इस आयोजन में किसी भी आयु वर्ग की कालेज छात्राएं एवम् महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस आयोजन को दो आयु वर्ग में आयोजित किया गया था इस आयोजन को ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के कला मंदिर के मंच पर आयोजित किया गया इसमें जो भी प्रतिभागी विजेता एवम् उप विजेता बनें उन्हें महिला महोत्सव के समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा
इस आयोजन में भाग लेने वाले विजेता एवम् उप विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा आज के महिला महोत्सव में काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में नेहा शर्मा जी प्रियंका तोमर उपस्थित थी एवम् विजेता एवम् उप विजेता इस प्रकार है डॉ रेखा दीक्षित, इंजी ज्योति दिनकर, सुनीता गुप्ता संगीता साहू, वीथिका अरविंद तिवारी कृष्णा कुशवाहा, आरती जाते, किरण गुप्ता, कृति, रहीं
शत्रुओं की हुकूमत मिटा देंगे हम ।।
जन पर आई तो जां लुटा देंगे हम
देख लैना ज़माने शहादत मेरी ,
हिन्द के वास्ते सर कटा देंगे हम ।
ज्योति दिनकर
संगीता साहू ने सुख की आस है दूख की रात है कोई ना जाने सुख दूख की पहेली
कृति गुप्ता ने अंकुर सी हूं पौधा तो बनने दो क़दम उठाकर कूछ सीढ़ी तो चढ़ने दो